यह स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों पर बातचीत का मंच है l
स्वास्थ्य व्यवस्था से व्यथित
पक्षकार
- मरीज एवं उनके परिजन
- अस्पताल प्रबंधन एवं स्वास्थ्य विभाग
- छत्तीसगढ़ प्रदेश में अस्पताल प्रबंधन संबंधी नर्सिंग एक्ट पंजीयन पत्र/ नवीनीकरण पत्र से संबंधित प्रक्रिया की सटीक जानकारी l
- छत्तीसगढ़ प्रदेश में अस्पताल प्रबंधन संबंधी उपचर्यागृहों तथा रोगोपचार संबंधी स्थापना के अनुज्ञापन तथा उनके द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य परिचर्या सेवाओं के मानकीकरण एवं उन्नयन की प्राप्ति को सुनिश्चित करने के लिए तथा उससे संबंधित विषयों को उपबंधित करने हेतु अधिनियमों की सटीक जानकारी l
- पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा परिसंकटमय और अन्य अपशिष्ट (प्रबंधन व सीमापारीय संचलन) विषयक संशोधित अधिसूचना l परिसंकटमय और अन्य अपशिष्ट अधिभोगी के दायित्व, कर्तव्य एवं कार्मिकों की पहचान और पंजीकरण संबंधी समस्त संशोधित प्रक्रिया की सटीक जानकारी l
- चिकित्सा न्यायशास्त्र में उल्लेखित चिकित्सकीय व्यावसायिक नैतिकता, अस्पताल प्रबंधन एवं स्वास्थ्य विभाग के दायित्व, कर्तव्य तथा लोक प्राधिकारियों की बाध्यताएं संबंधी कानूनी प्रक्रियाएं तथा चिकित्सीय साक्ष्य प्रस्तुतीकरण की सटीक जानकारी l
Comments
Post a Comment